कानपुर में होली और जुमे की नमाज एक साथ: जूही परमपुरवा में कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज अदा की गई, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
जूही परमपुरवा चौकी प्रभारी हरि शंभू सिंह एवं प्रशिक्षु उप निरीक्षक सकलैन खान ने लोगों से आपसी भाईचारे से त्योहार मनाने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।
कानपुर के जूही इलाके में शुक्रवार को होली और रमजान का पर्व एक साथ मनाया गया। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। क्षेत्र में जहां एक तरफ हिंदू समुदाय के लोग रंगों की होली में मस्त रहे, वहीं मुस्लिम समुदाय ने मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की।
जूही परमपुरवा और आसपास की मस्जिदों के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने उन इलाकों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की, जहां होली का विशेष आयोजन था या बड़ी संख्या में लोग नमाज के लिए एकत्र हुए थे।
जूही परमपुरवा चौकी प्रभारी हरि शंभू सिंह ने लोगों से आपसी भाईचारे से होली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी पर जबरन रंग या गुलाल न लगाया जाए। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
पुलिस ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने को कहा। इस बार पुलिस ने सुरक्षा के साथ-साथ समुदायों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की पहल भी की। सभी नागरिकों से नियमों का पालन करते हुए त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की गई है।